Wednesday 12 February 2020

SURYA THE KING

                    🇮🇳 SURYA THE KING 🇮🇳                    
PART **2



कैसे हो दोस्तों 
उम्मीद है कि मेरी स्टोरी आप लोगों को पसंद आ रही होंगी तो आप का प्यार ऐसे ही बना रहे ।
तो में आपको बता रहा हूं मेरी स्टोरी का अगला भाग तो आप तैयार हो।
तो चलिए सुरू करते हैं।
हमारी पहले भाग में एक लड़के का जन्म होता है। वहा पर बारिश आती हैं। और सभी गाव वाले उस लड़के को बधाई देते हैं। और उसके माता पिता उस लड़के का नाम करन करवाते हैं पंडित जी उस लड़के की कुंडली देखकर बताता है की आप का लड़का तो बहुत ही अच्छा और भाग्यवान है
और यह आगे चलकर आप का नाम रोशन करेगा और इस गांव की मदद करेगा।
तो उस लड़के की मां कहती हैं। की पंडित जी इस लड़के का नाम क्या रखे ।तो पंडित जी कहते हैं  की ये लड़का सोमवार के दिन और सूर्य उदय के समय हुआ है। और इस के मुख से सूर्य की तरह तेज चमक रहा है। तो इस लड़के का नाम 
🌞🌞🌞🌞🌞🌞सूर्या 🌞🌞🌞🌞🌞
 होगा इतना कहते ही सारे गाव के लोग जोर जोर से सूर्या सूर्या सूर्या चिल्लाने लगे । तो इस प्रकार हमारे इस कहानी के हीरो का जन्म हुआ़ । सूर्या जैसे जैसे बड़ा हुआ वैसे ही उसके कारनामे पूरे गांव में फेल गए थे और आस पास के गांव में भी 
सूर्या सभी की मदद करने वाला बन गया था ।एक दिन की बात है एक लड़का गाव के मैदान में खेल रहे थे के अचानक वह पर एक शेर आ जाता हैं तो सूर्या उस शेर  के साथ लड्डके उस लडके को बचाता है और सारे गाव में फिर सूर्या की जय जयकार हो जाते है।लेकिन गाव में तो पानी का अकाल पड़ा हुआ था। तो इससे सूर्या बहुत परेशान रहता था कि इस समस्या का हल में कसे निकलूं। फिर एक दिन वह अपनी माता से पूछता है कि मा मुझे आप से कुछ कहना कि ये जो अपने गांव के पास से जो नदी जाती हैं। सब इससे जल क्यों नहीं लाते । ऐसा क्या है मा आप मुझे बता नहीं रही है ।कि सूर्या को इसलिए नहीं बताती हैं सूर्या एक दिव्य बालक होता है । फिर सूर्य जाता है अपने पिता के पास और वही बात दोबारा पूछता है । काफी देर समझाने के बाद भी सूर्या नहीं मानता है और उसके पिता को उसको बात बतानी ही पड़ती हैं।तो वो बात क्या थी । ये पता चलेगा आपको भी हमारी कहानी के अगले भाग में तो ये भाग आपको केसा लगा कॉमेंट करके बताएं और हमारे अगले भाग का इंतज़ार करें तो बहुत ही जल्द हम लेके आएंगे आपका बहुत बहुत धन्यवाद स्टोरी पड़ने के लिए मिलते है अगले भाग में 
बहुत ही जल्द तो सभी को
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

1 comment:

CORONA    COVID---19 The article is about the plasma surrounding stars. For the colloquial term for the disease, see  Coro...